गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Country's exports increased to $36.92 billion in January
Last Updated : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (14:48 IST)

जनवरी में बढ़ा देश का निर्यात, 3.12 प्रतिशत बढ़कर हुआ 36.92 अरब डॉलर

जनवरी में बढ़ा देश का निर्यात, 3.12 प्रतिशत बढ़कर हुआ 36.92 अरब डॉलर - Country's exports increased to $36.92 billion in January
Country's exports increased to $36.92 billion in January: देश का वस्तुओं का निर्यात (exports) जनवरी में सालाना आधार पर 3.12 प्रतिशत बढ़कर 36.92 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। सरकार द्वारा नई दिल्ली में गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी में आयात सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 54.41 अरब डॉलर रहा।
 
जनवरी, 2024 में व्यापार घाटा 17.49 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) में निर्यात 4.89 प्रतिशत घटकर 353.92 अरब डॉलर रह गया है। आयात भी 6.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 561.12 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महुआ मोइत्रा ने CBI को भेजा अपना जवाब, लोकपाल को भेजेंगे रिपोर्ट