मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Wholesale inflation declined to 0.27 percent in January
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (14:37 IST)

देश में थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर रही 0.27 प्रतिशत पर

Wholesale Inflation
Wholesale inflation declined: थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसकी प्रमुख वजह रही। दिसंबर 2023 में यह 0.73 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने नई दिल्ली में बुधवार को एक बयान में कहा कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लिए 0.27 प्रतिशत (अस्थायी) रही। थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 4.8 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.85 प्रतिशत रही, जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 प्रतिशत थी, जो दिसंबर 2023 में 26.3 प्रतिशत रही थी। जनवरी में दालों में थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत थी जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत रही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
HPSSC प्रश्नपत्र लीक मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार