• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rs 100 new notes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (22:09 IST)

अब आएंगे 100 रुपए के नए नोट

अब आएंगे 100 रुपए के नए नोट - Rs 100 new notes
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। बैंक ने घोषणा की कि 100 पुराने 100 रुपए के नोट भी लीगल टेंडर बनें रहेंगे। 100 रुपए के पुराने नोट भी मान्य होंगे। गत 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। छोटे नोटों की कमी को देखते हुए बैंक ने यह कदम उठाया है।
ये होंगी विशेषताएं : 100 रुपए का ये नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में ही छापे जाएंगे। इन पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के बाकी डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स 100 के नोट की तरह ही होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज होंगे।
 
इससे पहले रिजर्व ने घोषणा की थी कि वह 20 और 50 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा। 20 रुपए के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इस बीच अफवाह थी कि 20 और 50 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। आरबीआई ने यह साफ कर दिया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
अंतिम सफर में जया को पहनाई गई उनकी पसंदीदा हरी साड़ी