• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance invested $ 150 billion in 10 years
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 28 अगस्त 2023 (16:12 IST)

रिलायंस ने 10 साल में किया 150 अरब डॉलर का निवेश

बीमा कारोबार में उतरेगी कंपनी, 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाएगी

रिलायंस ने 10 साल में किया 150 अरब डॉलर का निवेश - Reliance invested $ 150 billion in 10 years
Reliance AGM News: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अबतक का सर्वाधिक निवेश है।
 
कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नए भारत में अगुवा है। उन्होंने कहा कि हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किए और उन्हें हासिल किया।
 
5 साल में 100 सीबीजी संयंत्र : अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलने के लिए अगले 5 साल में 100 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र स्थापित करेगी।
 
कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जामनगर में दो ‘डेमो’ इकाइयां स्थापित करने के बाद रिलायंस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहला वाणिज्यिक स्तर का सीबीजी संयंत्र रिकॉर्ड 10 माह में चालू कर दिया है।
अंबानी ने कहा कि हम देश भर में इस संख्या को तेजी से बढ़ाकर 25 करेंगे। हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने का है। इन संयंत्रों में 55 लाख टन कृषि अपशिष्ट और जैविक कचरे की खपत होगी और इससे कॉर्बन उत्सर्जन में करीब 20 लाख टन की कमी लाई जा सकेगी। इनके जरिए सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा।
 
अंबानी ने कहा कि इन संयंत्रों की स्थापना से सालाना 70 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात में कमी लाई जा सकेगी।
बीमा कारोबार : अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस बीमा कारोबार में देगी दस्तक। कंपनी जीवन बीमा के अलावा साधारण और स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के एकमात्र हिंदू खिलाड़ी का है भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड