लगातार 17वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा। देश में लगातार 17दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं।
यूरोपीय देशों में कोरोना के फिर से पांव पसारने के कारण लॉकडाउन लगाने की अनिवार्यता से मांग में आई कमी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को झटका दिया है। बीते शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया।
राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लिटर और डीजल 91.14 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने VAT में कमी की थी।