• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. today Gold Silver price
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (20:49 IST)

सोने-चांदी के भावों में आज फिर आया उछाल

सोने-चांदी के भावों में आज फिर आया उछाल - today Gold Silver price
मुंबई। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में जारी तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 450 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1863.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.70 प्रतिशत चढ़कर 1866.60 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.01 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25.05 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजार में जारी तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 250 रुपए महंगा होकर 49279 रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 200 रुपए चढ़कर 49230 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। साथ ही चांदी 450 रुपए की चमक के साथ 66683 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 435 रुपए उछलकर 66798 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
मेरठ में दूल्हे की भानजी की हत्या का खुलासा, मौसेरे भाई ने रेप में नाकाम होने पर की हत्या