मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor suriya gifts gold coins to his film etharkkum thunindhavan team
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (17:05 IST)

साउथ एक्टर सूर्या ने अपनी फिल्म की यूनिट को गिफ्ट किए सोने के सिक्के!

साउथ एक्टर सूर्या ने अपनी फिल्म की यूनिट को गिफ्ट किए सोने के सिक्के! - actor suriya gifts gold coins to his film etharkkum thunindhavan team
साउथ एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म 'जय भीम' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के एक सीन पर बीते दिनों विवाद भी हुआ था। इस सीन में एक्टर प्रकाश राज द्वारा हिन्दी बोलने पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है।

 
इस विवाद के बाद भी फिल्म को काफी पसंद किया गया और सूर्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई। जय भीम की रिलीजके बाद सूर्या ने अपनी एक और फिल्म 'इथरक्कुम थुनिंधवन' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्म की यूनिट को सूर्या ने यादगार तोहफे दिए हैं। 
 
खबरों के अनुसार सूर्या ने फिल्म की टीम को सोने के सिक्के गिफ्ट में दिए है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने टीम को 1 करोड़ रुपए का सोना गिफ्ट किया है। उनके इस तोहफे से फिल्म टीम के लोग काफी खुश हैं।
 
इस फिल्म में सूर्या एक मजबूत सामाजिक सेनानी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सूर्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ प्रियंका मोहन होंगी।
 
ये भी पढ़ें
'थ्री मंकी' में प्रोफेसर के किरदार में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल, शेयर किया फर्स्ट लुक