• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Onion, onion purchase, onion production, central government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (16:43 IST)

केंद्र सरकार खरीदेगी किसानों का प्याज

Onion
नई दिल्ली। प्याज की बंपर फसल के कारण इसकी कीमतों में भारी गिरावट के चलते प्याज उत्पादक किसानों के बीच बनी हताशा को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वह किसानों से 15 हजार टन प्याज खरीदेगी।
लोकसभा में मनोज राजौरिया द्वारा शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाए जाने पर खाद्य, आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार ने 15 हजार टन प्याज की खरीद का फैसला किया है और इसके लिए टीमों को भेजा जा रहा है। 
 
मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष 189 लाख टन प्याज की फसल के मुकाबले इस वर्ष प्याज की फसल 203 लाख टन हुई है और यदि प्याज का दाम बढ़ता है तो उपभोक्ता के आंसू निकाल देता है और यदि दाम घटता है तो किसान के आंसू निकल जाते हैं। आज प्याज 2 से 3 रुपए किलो में बिक रहा है। 
 
पासवान ने कहा कि नासिक में प्याज की खरीद का काम शुरू कर दिया गया है, जहां पहले से ही भंडारण के लिए ढांचा है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम आलू और प्याज की फसल के लिए उपयुक्त नहीं है इसलिए केंद्र सरकार निजी क्षेत्र को भी प्याज की खरीद के लिए आमंत्रित कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र के पास मूल्य स्थिरीकरण कोष है और राज्य सरकारों से भी कहा गया है कि वे प्याज खरीदें, केंद्र मदद को तैयार है तथा प्याज उत्पादक सभी राज्यों में केंद्रीय टीमों को भेज दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोबाइल टॉवरों से विकिरण का कोई खतरा नहीं : रविशंकर प्रसाद