• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile tower, Ravi Shankar Prasad, radiation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (17:00 IST)

मोबाइल टॉवरों से विकिरण का कोई खतरा नहीं : रविशंकर प्रसाद

Mobile tower
नई दिल्ली। मोबाइल टॉवरों से मानव और जीव-जंतुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंकाओं को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोबाइल टॉवरों से मानव जीवन को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
 
प्रसाद ने इन आशंकाओं को भी केवल दुष्प्रचार बताया कि मोबाइल टॉवरों के विकिरण से कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने संबंधी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
 
उन्होंने बताया कि मोबाइल टॉवरों और हैंडसेटों से विकिरण के प्रभाव के संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तत्वावधान में विभिन्न देशों ने अध्ययन किए हैं। डब्ल्यूएचओ ने पिछले 30 वर्षों के दौरान प्रकाशित लगभग 25 हजार लेखों का हवाला दिया है और वैज्ञानिक साहित्य की गहन समीक्षा के आधार पर यह उल्लेख किया है कि कमजोर विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र एक्सपोजर के कारण स्वास्थ्य पर किसी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ने की पुष्टि नहीं होती है।
 
उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने मई 2006 में यह नतीजा निकाला था कि ऐसा कोई विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है कि बेस स्टेशनों और बेतार नेटवर्क से कमजोर रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
 
प्रसाद ने कहा कि अब तक एकत्र सभी साक्ष्यों से पता चलता है कि मोबाइल फोन टॉवरों द्वारा उत्सर्जित रेडियो फ्रीक्वेंसी सिगनलों से स्वास्थ्य पर कोई अल्पावधि या दीर्घावधि प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता।
 
उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने जून 2011 में भी यही बात दोहराई थी। उन्होंने साथ ही बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर उनका मंत्रालय इस विषय पर एक संयुक्त अध्ययन कर रहा है।
 
दूरसंचार मंत्री ने बताया कि लोगों को कॉल ड्रॉप की शिकायत रहती है। मोबाइल टॉवर नहीं होने के कारण यह समस्या होती है। मंत्री ने सदस्यों के प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि अमेरिका, यूरोप और अन्य किसी देश में इस तरह की बात नहीं हो रही लेकिन भारत में अनावश्यक रूप से मोबाइल रेडिएशन से खतरे का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस गांव में पानी नहीं तो विवाह नहीं...