• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. NSE Warns About Ankit from Algoitech Who are Luring Investors with Guaranteed Returns
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (20:35 IST)

NSE ने निवेशकों को दी चेतावनी, लालच पड़ सकता है महंगा, ठग का नाम और नंबर किया जारी

NSE ने निवेशकों को दी चेतावनी, लालच पड़ सकता है महंगा, ठग का नाम और नंबर किया जारी - NSE Warns About Ankit from Algoitech Who are Luring Investors with Guaranteed Returns
मुंबई। NSE Warns to investors : देश का प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) समय-समय पर कैपिटल मार्केट ट्रेडर्स को ऐसे ठगों के बारे में सचेत करते रहता है। एनएसई ने कई बार ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि लालच में आकर वे किसी अंजान व्यक्ति या निकाय के द्वारा गारंटीड रिटर्न या अन्य आकर्षक ऑफर में न पड़ें। एनएसई ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ठगों को लेकर सावधान किया है।
 
NSE ने विज्ञप्ति में कहा है कि रिटर्न की गारंटी देकर इन्वेस्टर्स को चूना लगाने वाले एक ठग अंकित का जिक्र किया है। अंकित मासूम इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देकर चूना लगा रहा है।

अंकित यह काम अल्गोइटेक नामक कंपनी का सहारा लेकर कर रहा है और मोबाइल नंबर 7909469707 का इस्तेमाल कर ऑपरेट कर रहा है। एनएसई ने कहा कि अंकित नामक व्यक्ति ने रिटर्न की गारंटी का झांसा देकर कई लोगों से पैसे लिए हैं। बाद में इन्वेस्टर्स अपनी जमापूंजी से भी हाथ धो बैठे हैं। एनएसई ने कहा है कि इन्वेटमेंट से पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी अच्छी तरह से पता करें।

दूसरी ठग के बारे में दी जानकारी : एनएसई ने प्रिया को लेकर इन्वेस्टर्स को सचेत किया है। एनएसई ने विज्ञप्ति में कहा है कि एक्सचेंज की जानकारी में आया है कि इनफिनिटी स्टॉक नामक निकाय से जुड़ी प्रिया 9925312354 मोबाइल नंबर के सहारे ऑपरेट कर रही है और स्टॉक मार्केट में निवेश पर गारंटीड रिटर्न दिलाने का वादा करते हुए लोगों से पैसे जमा कर रही है।

इन्वेस्टर्स से यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर उनका अकाउंट ऑपरेट करने का भी ऑफर भी दिया जा रहा है। एनएसई ने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे किसी अंजान व्यक्ति या निकाय के द्वारा गारंटीड रिटर्न या अन्य आकर्षक ऑफर का झांसा दिए जाने पर लालच में न पड़ें।
ये भी पढ़ें
Omicron Variant की उत्पत्ति को लेकर बड़ा खुलासा- क्‍या चूहों, खरगोश और गिलहरी से हुआ वायरस का जन्‍म?