गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty declined in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (11:13 IST)

विदेशी पूंजी की निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

Mumbai Stock Exchange
  • सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट
  • विदेशी पूंजी की निकासी हुई
  • ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई। विदेशी पूंजी (foreign capital) की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी (Sensex and Nifty) टूट गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा। जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
इस दौरान शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076.63 अंक पर था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में रहे।
 
दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। सियोल और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि, गुरुवार को पंजाब में छुट्टी (Live Updates)