मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (12:25 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी - Bombay stock exchange
मुंबई। Share Market Update : मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.16 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 59,834.22 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 46.75 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17,670.80 पर था।

सेंसेक्स में 13 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई शामिल थे।

अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान के निक्की में बढ़त थी, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,116.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक महीने के अंदर 2 चीतों की मौत के बाद सवालों के घेरे कूनो चीता प्रोजेक्ट?