बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. NSE closed on 22 January, special trading in stock market on Saturday
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (00:11 IST)

NSE 22 जनवरी को बंद, शनिवार को शेयर बाजार में विशेष कारोबार

NSE News
NSE holiday on 22 January: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony) के दिन 22 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा। हालांकि शनिवार को इक्विटी और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे।
 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि मुद्रा वायदा एवं विकल्प खंड 22 जनवरी को बंद रहेगा।
 
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने परिपत्र जारी कर कहा कि सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के कारण मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। यह 9 बजे के बजाय दोपहर ढाई बजे खुलेंगे।
 
शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र : प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई बड़े व्यवधान या अवरोध से निपटने की अपनी तैयारियों की जांच करने के लिए शनिवार को इक्विटी और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। विशेष ‘लाइव’ कारोबारी सत्र में प्राथमिक साइट (पीआर) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (बाधाओं से निपटने की क्षमता) साइट पर कारोबार के बीच में बदलेगा।
 
एक्सचेंजों ने कहा कि दो सत्र होंगे, जिनमें पहला पीआर से सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा डीआर साइट से सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। विशेष सत्र के दौरान, उपलब्ध वायदा एवं विकल्प उत्पादों समेत सभी प्रतिभूतियों का अधिकतम मूल्य दायरा 5 प्रतिशत होगा। पहले से ही 2 प्रतिशत या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी।
 
बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा कि एक्सचेंज 20 जनवरी 2024 शनिवार को इक्विटी और इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में प्राथमिक साइट (पीआर) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (डीआर) पर कारोबार के दौरान जाने के साथ एक विशेष ‘लाइव’ कारोबारी सत्र आयोजित करेगा।
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि निवेशकों को यह जानकर अच्छा लगेगा कि शनिवार का कारोबार कई कारणों से अलग होगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर क्यों चाहते हैं संयुक्त राष्ट्र में सुधार?