1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi air turns poor again before Diwali
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 (21:28 IST)

Delhi Pollution : दिवाली से पहले दिल्ली में दमघोंटू हवा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्थिति में

Delhi pollution
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को भी खराब रही और लगातार पांचवें दिन भी यह ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। दिवाली से पहले प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के कारण नौ निगरानी केंद्र ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी के ‘रेड जोन’ में हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया, जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है। 
वायु गुणवत्ता का अनुमान
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा दिल्ली के लिए आने वाले दिनों के लिए भी इसी तरह का वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान जारी किया गया है। शनिवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान रहा, जो कुल उत्सर्जन का 15.66 प्रतिशत था, जैसा कि डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों से पता चलता है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली के 8 इलाकों का एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। शनिवार को आनंद विहार का एक्यूआई 389 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी से महज 11 अंक कम है। 400 पार करते ही यहां की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच जाएगी। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मोजाम्बिक में नाव दुर्घटना में 3 भारतीयों की मौत, 5 को बचाया गया