Latest News Today Live Updates in Hindi : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP ने दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के काम को सबसे ऊपर रखा। केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर भी हमने काम किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार को गालियां दीं। पीएम को सुनकर काफी बुरा लगा। पल पल की जानकारी...
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 91 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। लंच के समय सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 जबकि ट्रेविस हेड पांच रन बनाकर खेल रहे थे।
पीठ की जकड़न से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को देंगे 12000 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जापानी पार्क में होगी पीएम मोदी की परिवर्तन रैली।
-कांग्रेस आज से शुरू करेगी जय बापू, जय भीम जय संविधान अभियान; लगाई जाएगी हर जिले में चौपाल।
-इसरो ने रचा एक और इतिहास, अंतरिक्ष में चार दिन में लोबिया में फूटे अंकुर; जल्द पत्ते निकलने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
पटना के गांधी मैदान में BPSC छात्रों के समर्थन में चौथे दिन भी प्रशांत किशोर का अनशन जारी। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मंच किसी एक दल का नहीं, दूसरे दल के नेता भी यहां आएं। उन्होंने कहा कि सरकार अड़ी है तो युवा भी अड़ा है। लाठी चली तो सबसे पहले प्रशांत किशोर पर लाठी चलानी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद पहुंचे। कुछ ही देर में दिल्ली को देंगे 20,200 करोड़ की सौगात। नए मेट्रो रूट कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास। नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की।
गुजरात के पोरबंदर में रविवार को हवाई अड्डे पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोहिणी में भाजपा की चुनावी सभा में कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है।
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP ने दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के काम को सबसे ऊपर रखा। केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर भी हमने काम किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार को गालियां दीं। पीएम को सुनकर काफी बुरा लगा।
राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद भी हवा की स्थिति में सुधार देखा गया है। इसके बाद अब दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 को हटा लिया गया है। ग्रैप 3 के हटने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा। राजधानीवासियों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 के तहत लगे प्रतिबंधों में फिर से छूट दे दी गई है। हालांकि एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण- I और II के तहत कार्रवाई तेज कर दी है।