• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NDRF team is ready to deal with any emergency during Mahakumbh
Last Updated :प्रयागराज , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (23:50 IST)

महाकुंभ में आपात स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है एनडीआरएफ टीम, मेगा मॉक अभ्यास के द्वारा प्रदर्शन

महाकुंभ में आपात स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है एनडीआरएफ टीम, मेगा मॉक अभ्यास के द्वारा प्रदर्शन - NDRF team is ready to deal with any emergency during Mahakumbh
Prayagraj Mahakumbh 2025 : 13 जनवरी से गंगा, जुमना और अदृश्य सरस्वती के मिलन संगम तट पर कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। हिन्दू आस्था का तीर्थराज प्रयाग दूरदराज से आए करोड़ों भक्तों के सैलाब को त्रिवेणी में डुबकी लगवाकर धन्य करेगा। महाकुंभ 2025 के इस भव्य कुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से पुलिसकर्मियों और अधिकांश विभागों के अधिकारियों को लगाया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, ऐसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास किया है।

कुंभ मेला स्थल पर मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने हिस्सा लिया।

अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का गिरना, नदी में यात्री नाव का पलटना, आग लगने की घटना, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपात स्थिति को दिखाया गया।
आपातकालीन सेवा के लिए एनडीआरएफ टीमों को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक स्थिति को भांपते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एनडीआरएफ टीमों ने विभिन्न आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा।

इस पूरे मॉक अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हुआ। मॉक अभ्यास के बाद सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए कमियों को दूर करने और और भविष्य की तैयारियों के प्रति सजग रहने की बात कहीं है।
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा नोडल अधिकारी एनडीआरएफ ने कहा कि हम इस विशाल महाकुंभ के लिए पूरी तरह तैयार है, आयोजन में सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। कुंभ मेले में एनडीआरएफ की 20 टीमों को लगाया गया है। यह सभी टीमें किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से अत्याधुनिक राहत एवं बचाव उपकरणों को चलाने में सक्षम है। इस मॉक अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था।

कुंभ मेले के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर ब्रेक : उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग में कुंभ मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही हैं। यह कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। देश-विदेश से श्रद्धालुओं समेत लाखों की संख्या में साधु-संत संगम तट पर स्नान करने के लिए आते हैं, जिनकी संख्या करोड़ों तक पहुंच सकती है, जिसके चलते यूपी के डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर ब्रेक लगा दिया है।

महाकुंभ की अवधि में पुलिसकर्मियों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी। हालांकि विशेष अवस्था में छुट्टी दी जा सकती है। यह आदेश लखनऊ से डीजीपी द्वारा जारी किया है।