• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi LG wrote a letter to AAP chief Kejriwal regarding pollution in Yamuna
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (21:10 IST)

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र - Delhi LG wrote a letter to AAP chief Kejriwal regarding pollution in Yamuna
यमुना प्रदूषण को लेकर सियासत जारी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि यमुना इस साल अपने सबसे ज़्यादा प्रदूषण स्तर पर पहुंच गई है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए आपको ज़िम्मेदार मानूंगा, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके यमुना में हो रहे सफाई के काम को रुकवा दिया था।

मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में निकलकर स्थिति का आकलन करें। परसों भी मैंने "X" पर अपनी पोस्ट के जरिए आपसे रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस बार भी आप खुद वहां नहीं गए, बल्कि आपने अपनी घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा।

खैर, यह खुशी की बात है कि अब आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगा है और 10 साल बाद आपको दिल्ली की बिगड़ती हालत और लोगों की दुर्दशा और लाचारी नजर आने लगी है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी इन मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित करता रहूंगा। इनपुट एजेंसियां 
ये भी पढ़ें
Shyam Benegal Death : दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन