Share bazaar News: विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध गहराने की आशंकाओं से परेशान घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार 6ठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 122 अंक और निफ्टी (Nifty) 26 अंक के नुकसान पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स आखिरी घंटे में खरीदारी आने से अपनी भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा और 122.52 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अधिकांश समय भारी दबाव में रहा और एक समय 905.21 अंक गिरकर 76,000 के स्तर से नीचे 75,388.39 पर आ गया था।
ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 76,000 से नीचे
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार कारोबारी सत्र के दौरान आई तेज गिरावट से बाद में कुछ हद तक उबरने में सफल रहे। हालांकि कुछ कंपनियों शेयरों के उच्च स्तर और तीसरी तिमाही के सुस्त नतीजों से समग्र धारणा कमजोर बनी हुई है। इसके साथ ही नायर ने कहा कि अमेरिका की तरफ से धातुओं के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने के प्रभावों को लेकर व्याप्त अनिश्चितता ने बाजार की सतर्कता बढ़ाने का काम किया है।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अधिकांश अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिसला और एफआईआई (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1,018.20 अंक गिरकर 76,293.60 और एनएसई निफ्टी 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta