मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market crash equity investors lose rs 16.97 lakh crore in just 5 days top reasons
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (19:06 IST)

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार

सेंसेक्स में पिछले 5 दिन में 2,290.21 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की गिरावट आई। अकेले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 9,29,651.16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार - stock market crash equity investors lose rs 16.97 lakh crore in just 5 days top reasons
शेयर बाजार में पिछले 5 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 16.97 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिका के नए सिरे से शुल्क लगाने को लेकर व्यापार युद्ध की आशंका से बाजार नीचे आया। बीएसई सेंसेक्स में पिछले 5 दिन में 2,290.21 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की गिरावट आई। अकेले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 9,29,651.16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।  
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1,018.20 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,281.21 अंक तक लुढ़क गया था। शेयर बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,97,903.48 करोड़ रुपये लुढ़क कर 4,08,52,922.63 करोड़ रुपये पर आ गया।