गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI's third quarter profit rises 84 percent to Rs 16,891 crore
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:41 IST)

SBI का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपए

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 9,164 करोड़ रुपए रहा था।

SBI का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपए - SBI's third quarter profit rises 84 percent to Rs 16,891 crore
SBI's third quarter profit: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (third quarter) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 9,164 करोड़ रुपए रहा था।ALSO READ: SBI करेगा 10000 कर्मचारियों की नियुक्ति, देशभर में खोलेगा 600 नई शाखाएं
 
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपए हो गई, जो गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,18,193 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 1,06,734 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,17,427 करोड़ रुपए हो गई।
 
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने सुधार देखा : परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत में 2.07 प्रतिशत पर आ गईं, जो पिछले दिसंबर 2023 के अंत में 2.42 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) भी सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत से घटकर 0.53 प्रतिशत रह गईं।ALSO READ: Bank खाते में अब कर सकेंगे 4 नॉमिनी, जानिए क्या है सरकार का नया Rule
 
वहीं एसबीआई समूह का एकीकृत शुद्ध लाभ इस अवधि में सालाना आधार पर 11,064 करोड़ रुपए से 70 प्रतिशत बढ़कर 18,853 करोड़ रुपए हो गया। एकीकृत कुल आय तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 1,53,072 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,67,854 करोड़ रुपए हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिंधिया ने संसद में बताया, 10 साल में कितना सस्ता हुआ मोबाइल पर बात करना?