गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. rupee hits all time low new record
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:56 IST)

रुपए ने रुलाया, 37 दिन में 4.29 रुपए गिरा, आज फिर ऑल टाइम लो

रुपया एक जनवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.21 पर था। इस साल अब तक स्थानीय मुद्रा में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

rupee
Dollar Rupee news : 2025 का शुरुआती महीना रुपए के लिए बेहद खराब रहा। गुरुवार को दोपहर के कारोबार में 15 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.60 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। पिछले 37 दिन में रुपए 4 रुपए 29 पैसे की गिरावट आई है। 
 
रुपया एक जनवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.21 पर था। इस साल अब तक स्थानीय मुद्रा में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। यह इस वर्ष सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली एशियाई मुद्राओं में से एक बन गई है। 
आज भारतीय मुद्रा में 17 पैसे की गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि मौद्रिक नीति बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती की संभावना के बारे में अटकलों से स्थानीय मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.54 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में डॉलर के मुकाबले 87.58 के सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
 
रुपया बुधवार को 36 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.43 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.74 पर रहा।
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
edited by : Nrapendra Gupta