1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel declares ceasefire to prevent starvation
Last Modified: दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) , रविवार, 27 जुलाई 2025 (14:09 IST)

गाजा में अकाल पड़ने का खतरा, इसराइल ने की सीजफायर की घोषणा

Israel declares ceasefire to prevent starvation
Israel announces ceasefire : इसराइल ने गाजा में जारी भुखमरी से निपटने के लिए इसके 3 क्षेत्रों में कुछ समय के लिए लड़ाई रोकने की शुरुआत कर दी है। सेना ने इन क्षेत्रों में अपना अभियान रोकने का फैसला ऐसे समय लिया है जब गाजा में अकाल पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इसराइल की सेना ने रविवार को घोषणा की कि वह अगले आदेश तक गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में प्रतिदिन 10 घंटे तक अपना अभियान रोकेगी।
सेना ने इन क्षेत्रों में अपना अभियान रोकने का फैसला ऐसे समय लिया है जब गाजा में अकाल पड़ने का खतरा बढ़ गया है तथा इसराइल को उसके सैन्य अभियान के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। (भाषा)
(File Photo) 
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई