1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 25 year old Rakesh died of heart attack while playing badminton
Last Updated : सोमवार, 28 जुलाई 2025 (17:14 IST)

बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के राकेश की हार्ट अटैक से मौत, कैमरे में ऐसे कैद हुई नौजवान की मौत

heart attack
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। हाल ही में हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते टाइम 25 साल के राकेश नाम के एक युवक की अचानक मौत हो गई। दरअसल, राकेश हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और रोजाना की तरह बैडमिंट खेलने स्टेडियम जाता था।


यह युवा बैडमिंटन खेल रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे तुंरत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत का वीडियो वायरल : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमें में डाल दिया है। वहीं इससे पहले बीते दिनों में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से भी हार्ट अटैक का मामला सामने आया था। जहां युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बता दें कि देश में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां हंसते खेलते, जिम करते, वॉक करते और सामान्‍य गतिविधियां करते हुए लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal