• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Israel Iran tension effect, gold crosses 74000, silver also at new high
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (19:29 IST)

इसराइल-ईरान तनाव इफेक्ट, सोना 74000 के पार, चांदी भी नई ऊंचाई पर

इसराइल-ईरान तनाव इफेक्ट, सोना 74000 के पार, चांदी भी नई ऊंचाई पर - Israel Iran tension effect, gold crosses 74000, silver also at new high
gold per 10 grams crosses 74000: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोना 74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया।
 
सोने में 400 रुपए की तेजी : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोना 400 रुपए की तेजी के साथ 74,100 रुपए के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत 100 रुपए बढ़कर 86,600 रुपए प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 74,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह पिछले बंद भाव से 400 रुपए अधिक है।
ईरान इसराइल तनाव का असर : अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,390 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर ऊंचा है। सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर छापे के जवाब में ईरान द्वारा इजराइल पर हमला करने के कुछ दिनों बाद ईरान पर इजराइल के हमले की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में वैश्विक बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
 
इससे एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना बढ़ गई है जो सोने की ऊंची कीमतों का समर्थन करेगा। इसके अलावा, चांदी बढ़कर 28.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले दिन यह 28.25 डॉलर प्रति औंस पर रही थी। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala