गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold again at historic high, silver also new record
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (20:31 IST)

सोना फिर ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी का भी नया रिकॉर्ड

सोना फिर ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी का भी नया रिकॉर्ड - Gold again at historic high, silver also new record
Gold at Rs 72000 per 10 grams: वैश्विक बाजारों से मजबूती के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें एक और नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। सोना पहली बार 72000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 
 
चांदी 84,700 रुपए प्रति किलो : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 160 रुपए बढ़कर 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार को यह रिकॉर्ड 71,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 200 रुपए की तेजी के साथ 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 160 रुपए की बढ़त है। 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,356 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि बुधवार को यूरोपीय कारोबार के घंटों में सोने में तेजी जारी रही।
 
इसलिए है सोने की मांग : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोना और चांदी अब तक के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहे हैं, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव और मार्च के लिए अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और ब्याज दर के बारे में अधिक संकेत मिलने के बीच सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग बनी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के साथ फेडरल रिजर्व की मार्च बैठक का विवरण भी बुधवार को बाद में आने वाला है। इसके अलावा चांदी की कीमतें भी मामूली बढ़त के साथ 28.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में यह 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
 
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना दिन के कारोबार में 71,709 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिन में कारोबार के दौरान चांदी की कीमतें 83,092 रुपए प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala