बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold strengthens by Rs 559 after a bullish trend
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (22:02 IST)

तेजी के रुख के बाद सोना 559 रुपए मजबूत, चांदी भी 1,179 रुपए उछली

तेजी के रुख के बाद सोना 559 रुपए मजबूत, चांदी भी 1,179 रुपए उछली - Gold strengthens by Rs 559 after a bullish trend
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 559 रुपए की तेजी के साथ 51,081 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,522 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,179 रुपए उछलकर 63,427 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,248 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही। अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के बाद डॉलर सूचकांक के 5 वर्ष के उच्चतम स्तर से नीचे आने के साथ सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना के 1365 नए मामले, 1 भी मौत नहीं, महाराष्ट्र में 233 नए मरीज