मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. A day before Akshaya Tritiya, there is a big drop in the prices of gold and silver.
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2022 (21:21 IST)

अक्षय तृतीया के एक दिन पहले सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट

अक्षय तृतीया के एक दिन पहले सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट - A day before Akshaya Tritiya, there is a big drop in the prices of gold and silver.
नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 745 रुपए के नुकसान के साथ 50,936 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,681 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,228 रुपए की गिरावट के साथ 63,028 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,256 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉण्ड आय बढ़ने से सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई।