वैश्विक तेजी से चमका सोना, चांदी हुई महंगी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की तेजी के दम पर सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर 31,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 225 रुपए की बढ़त में 39,700 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से पीली धातु की मांग बढ़ी है। इसी बीच कच्चा तेल भी तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लंदन का सोना हाजिर 11.50 डॉलर चमककर 1,339.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.60 डॉलर की तेजी में 1,341.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.22 डॉलर की बढ़त में 16.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग सामान्य है, लेकिन वैश्विक तेजी ने सोने की चमक बढ़ा दी है। (वार्ता)