बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver, bullion market
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (16:50 IST)

जेवराती मांग से सोना 100 रुपए चमका

Gold
नई दिल्ली। वैवाहिक मौसम में जेवराती मांग निकलने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार मे सोना 100 रुपए चमककर 31,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की ग्राहकी कमजोर रही और यह 75 रुपए टूटकर 39,475 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


विदेशी बाजारों में गत दिवस सोने में गिरावट रही थी। सोना हाजिर 2 डॉलर लुढ़ककर 1,328.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सप्ताहांत पर कारोबार की समाप्ति पर अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 1.80 डॉलर की गिरावट में 1,332.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

इसके बावजूद स्थानीय बाजार में जेवराती मांग रहने से सोने में बढ़त देखी गई। कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक मांग अभी बने रहने की उम्मीद है, हालांकि विदेशी बाजारों में पीली धातु का परिदृश्य कमजोर है। (वार्ता)