जेवराती मांग आने से सोना मजबूत
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए चमककर 31,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 165 रुपए की बढ़त में 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा।
विदेशों में सोना टूटा है। सोना हाजिर 2.25 डॉलर फिसलकर 1,328.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.80 डॉलर की गिरावट में 1,330.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका में मार्च में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है।
इससे सोने पर दबाव है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर की मजबूती का क्रम आने वाले कुछ दिन तक जारी रहेगा। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर लुढ़ककर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)