चांदी 600 रुपए चमकी, सोना स्थिर
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर अच्छी मजबूती के दम पर दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 600 रुपए चमककर लगभग 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि सोना 2 सप्ताह के उच्चम स्तर 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 0.87 प्रतिशत चमककर 1,254.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 1,255 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंचा था, जो 26 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। बाजार बंद होते समय अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.5 डॉलर की तेजी के साथ 1,255 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने को सप्ताहांत पर मजबूती मिली। विदेशों में चांदी हाजिर एक प्रतिशत से ज्यादा यानी 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)