सोना स्थिर, चांदी चमकी
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय मांग बरकरार रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में पीली धातु अपने पहले के भाव 28,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिकी।
हालांकि, औद्योगिक मांग में आई तेजी से चाँदी में जबरदस्त उछाल आया और यह 900 रुपए चमककर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। लंदन में आज सोना हाजिर 0.30 डॉलर लुढ़ककर 1150.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर में आई तेजी से सोने के भाव पर असर पड़ा है। स्थानीय बाजार में सोने की मांग बनी रही, जिससे यह पहले के भाव पर टिके रहने में सफल हुआ।
चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ने के अलावा नववर्ष के मौके पर तोहफे के रुप में चांदी निर्मित वस्तु एवं जेवर देने के प्रचलन के जोर पकड़ने से भी इसकी ग्राहकी तेज हुई है। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 15.88 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)