महेश्वर में महामृत्युंजय शिव रथयात्रा
इंदौर। महामृत्युंजय न्यास द्वारा महेश्वर में इस वर्ष भी महामृत्युंजय शिव रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पहले आने वाले रविवार को निकाली जाती है।
धूमधाम से निकलने वाली यह रथयात्रा इस वर्ष 8 जनवरी, 2017 को महेश्वर के स्वाध्याय भवन से प्रारंभ होगी तथा समापन सायं 6 बजे नर्मदा तट स्थित नावघाट पर होगा। इसके पश्चात नावघाट पर ही महाआरती का आयोजन होगा। रथयात्रा का यह ग्यारहवां साल है।
उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में न सिर्फ स्थानीय बल्कि देश-विदेश से आए श्रद्धालु भी भारी संख्या में शामिल होते हैं। यह रथयात्रा धर्मनिरपेक्षता की अनूठी मिसाल है। मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी इस रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर नर्मदा तट पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया जाता है। महामृत्युंजय न्यास और रथयात्रा आयोजन से जुड़े लोगों ने श्रद्धालुओं से इस दिव्य रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है।