ब्रिक्स देश अपनी स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बनाएंगे
बेनौलिम। पांच देशों का समूह ब्रिक्स ने बाजार उन्मुख सिद्धांतों पर आधारित एक स्वतंत्र साख एजेंसी स्थापित करने पर रविवार को सहमति जताई। उसने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर कामकाज का ढांचा मजबूत होगा।
आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान में कहा गया है, 'हम वैश्विक स्तर पर कामकाज के ढांचे को और मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा बाजार उन्मुख सिद्धांतों पर आधारित एक स्वतंत्र ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी स्थापित करने की संभावना टटोलने का स्वागत करते हैं।'
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा, 'वैश्विक वित्तीय ढांचे में अंतर को और पाटने के लिए हम ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी स्थापित करने में तेजी लाने में सहमत हुए हैं।' ब्रिक्स सदस्य देश अपने वित्त पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिये पहले ही नव विकास बैंक स्थापित कर चुके हैं। (भाषा)