सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. युद्ध की आहट
  3. आलेख
  4. ISP
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (10:32 IST)

साइबर हमलों का दावा किया

ISP ISP cyber terrorism आईएसपी ISP सायबर आतंकवाद
मुंबई। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) खासतौर पर  ने दावा किया है कि उन्हें पिछले तीन महीने में दूसरी बार साइबर हमले (डीडीओएस) का निशाना बनाया जा रहा है और कहा कि वह सायबर आतंकवाद  के खतरे को लेकर आवाज उठाएंगे।
आईएसपी ने कहा कि वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक (साइबर) ब्रिजेश सिंह से मिलेंगे क्योंकि उनकी शिकायत को पुणे पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकवादियों ने पांच पुलिसवालों से छीन ली बंदूकें, बर्खास्त