बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir Police
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (11:20 IST)

कश्मीर में आतंकवादियों ने पांच पुलिसवालों से छीन ली बंदूकें, बर्खास्त

कश्मीर में आतंकवादियों ने पांच पुलिसवालों से छीन ली बंदूकें, बर्खास्त - Jammu and Kashmir Police
कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू और कश्मीर पुलिस के पांच जवानों से हथियार छीन कर आतंकी भाग गए। ये पांचों पुलिस वाले अनंतनाग के काजीकुंड के पास दलवाश गांव में एक टीवी टॉवर की सुरक्षा में तैनात थे। ये घटना सोमवार रात 12.30 बजे की है। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये काफी गंभीर मामला है। इन पांचों पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है। साथ ही इन पर मुकद्दमा दर्ज कर इनको गिरफ्तार भी किया जाएगा।
 
अधिकारी ने बताया कि अगर इन पुलिसवालों ने आतंकियों से मुकाबला किया होता तो उसके कुछ सबूत होते जो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है और न ही फायरिंग के निशान नजर आ रहे हैं। इससे ये लगता है कहीं न कहीं लापरवाही तो जरूर हुई है जिसका फायदा आतंकी उठा ले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस तरह का इस माह का तीसरा मामला है। ऐसा अक्सर होता रहता है।
 
गौरतलब है कि हिज्‍बुल मुजाहद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में तनाव के सौ दिन हो गए। 100 दिन पूरे करने करने वाले तनाव का सबसे खऱाब पहलू यह है कि इसमें 95 के करीब लोगों की जान चली गई और हजारों लोग जख्मी हो गए।