• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Samsung announced bonus of up to Rs 5,000 smartphones cracked screens
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (17:09 IST)

Samsung : स्मार्टफोन की टूट गई है स्क्रीन तो बदले में मिलेगा 5000 का बोनस, जानिए कैसे

Samsung : स्मार्टफोन की टूट गई है स्क्रीन तो बदले में मिलेगा 5000 का बोनस, जानिए कैसे - Samsung announced bonus of up to Rs 5,000 smartphones cracked screens
स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्रैक होने के बाद भी उसका इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन अब सैमसंग (Samsung) एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। टूटी स्क्रीन वाले फोन के बदले ज्यादातर कंपनियां एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं देतीं, लेकिन सैमसंग इंडिया (Samsung india) उन ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दे रही है, जिनके फोन का डिस्प्ले क्रैक हो गया है।

सैमसंग के नए डिवाइस पर अपग्रेड करने वाले बायर्स को क्रैक स्क्रीन वाले फोन के बदले 5000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस मिल रहा है।

सैमसंग की ओर से यह ऑफर 31 अगस्त 2020 तक के लिए दिया जा रहा है। Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग करवाते वक्त इस अपग्रेड का फायदा बायर्स को मिलेगा। अपग्रेड ऑफर के अतिरिक्त भी इन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग करवाने पर खरीदादारों को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
 
कैसे मिलेगा फायदा : सैमसंग के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले My Galaxy App पर लॉग-इन या साइन-अप करना होगा और ऐप में दिए गए अपग्रेड बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऐप में आपके टूटी स्क्रीन वाले डिवाइस के डीटेल्स एंटर करने होंगे।

प्रोसेस स्क्रीन पर दिख रहे 'Check Now' प्रॉम्प्ट पर टैप करने के बाद आगे बढ़ेगा और बायर्स को उनके डिवाइस की वैल्यू दिख जाएगी। ग्राहकों को टूटे स्क्रीन वाले फोन के साथ नजदीकी सैमसंग स्टोर में भी नए फोन से अपग्रेड कर सकते हैं और उन्हें डिस्काउंट मिलेगा।

Galaxy Note 20 सीरीज के स्टैंडर्ड डिवाइस की कीमत 77,999 रुपए है। सीरीज के हाई-एंड मॉडल Galaxy Note 20 Ultra 5G को भारत में 1,04,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर प्रीबुक करवाया जा सकता है। Galaxy Note 10 की प्री-बुकिंग करने पर बायर्स को 7000 रुपए और Galaxy Note 10 Ultra 5G की प्री-बुकिंग पर 10,000 रुपए के लाभ मिलेंगे।  (नोट : ऑफर्स पर कंपनी के नियम-शर्तें लागू रहेंगी)
ये भी पढ़ें
सक्सेस स्टोरी :मनरेगा में दिखा प्रवासी मजदूरों का हुनर,फॉसिल पार्क बनाने के साथ 900 साल पुरानी बावड़ी का किया जीर्णोद्धार