शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. sbi issued precautions to its customers about atm usage
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (16:55 IST)

SBI ने अपने ग्राहकों को ATM धोखाधड़ी से बचने के लिए दिए खास Tips

SBI ने अपने ग्राहकों को ATM धोखाधड़ी से बचने के लिए दिए खास Tips - sbi issued precautions to its customers about atm usage
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को लगातार सुरक्षित बैंकिंग के उपाय सुझाता रहता है। उसने ट्‍विटर पर एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए टिप्स दिए हैं। इससे ग्राहक एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचे रह सकते हैं। इन टिप्स में बैंक ने बताया कि कैसे एटीएम का प्रयोग करना है और क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या हैं वे टिप्स-
 
बैंक ने कहा है कि एटीएम, पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करना चाहिए और ग्राहकों को कभी भी अपना पिन या कार्ड जानकारी शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त अपने कार्ड पर ही अपने पिन को कभी नहीं लिखना चाहिए।

अपने कार्ड के डिटेल या पिन के लिए बैंक या कहीं और से आए किसी कॉल या ई-मेल का जवाब आपको नहीं देना चाहिए। अपने पिन के रूप में जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

बैंक ने कुछ और सावधानियां भी बताई हैं जैसे कि अपनी ट्रांजेक्शन स्लिप को दूर रखना चाहिए और ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश कर लेनी चाहिए जिससे आपके कार्ड की डिटेल लीक न हो। कीपैड हेरफेर से सावधान रहना चाहिए और एटीएम केबिन में अपने पीछे खड़े शख्स से सावधान रहना चाहिए। ट्रांजेक्शन अलर्ट के लिए साइनअप की सुविधा जरूर लें जिससे आपके खाते से होने वाले हर ट्रांजेक्शन की आपको जानकारी मिल सके।