गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. reliance jio tv app added dark mode feature
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (18:50 IST)

Jio App में आया धमाकेदार फीचर्स, आपको मिलेगा यह फायदा

Jio TV APP
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स और नए फीचर्स लांच कर रहा है। जियो ने अपने एप जियो टीवी ऐप के लिए एक नया फीचर शामिल किया है। इस फीचर का नाम डार्क मोड है। हाल ही में इस फीचर को व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसी कई कंपनियों ने अपने एप में शामिल किया था। अब जियो कंपनी ने अपने एप में भी इस डार्क मोड फीचर को जोड़ दिया है। फिलहाल ये अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही है। 
 
आंखों को नहीं होगी तकलीफ : इस फीचर केस जुड़ने से ऐप का लुक काफी शानदार हो जाता है। इसके अतिरिक्त इस डार्क मोड फीचर को आंखों के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। इस कारण से आंखों पर होने वाले बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं। इस कारण से सभी कंपनियां अपने-अपने ऐप में डार्क मोड फीचर अपडेट कर रही है।
 
हाल ही में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी डार्क मोड फीचर को जोड़ा था। जियो कंपनी ने इससे पहले इस वर्ष अपने माई जियो टीवी एप में एक पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी जोड़ा था।
 
इस फीचर की खूबी यह कि अगर आप किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल भी अपने फोन में करेंगे तो भी माई जियो ऐप एक छोटी-सी विंडो में मिनिमाइज होकर चलता रहेगा। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो इसे सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
युद्ध हुआ तो पाकिस्तान विश्व के नक्शे से गायब हो जाएगा