• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. pubg may enter india again south korean company cancelled its franchise agreement with chinese company tencent games
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (17:21 IST)

PUBG की भारत में हो सकती वापसी, चीनी कंपनी Tencent Games से तोड़ा नाता

PUBG की भारत में हो सकती वापसी, चीनी कंपनी Tencent Games से तोड़ा नाता - pubg may enter india again south korean company cancelled its franchise agreement with chinese company tencent games
सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बाद भारत ने 118 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें PUBG भी शामिल है। PUBG भारत में लोकप्रिय गेम्स है। अब खबरें आ रही है यह गेम्स भारत में वापसी कर सकता है। दक्षिण कोरिया की PUBG कॉर्पोरेशन भारत में PUBG Mobile के ऑपरेशंस की पूरी जिम्‍मेदारी चीन की Tencent Games से ले सकती है। PUBG कॉर्पोरेशन दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है।
2 सितंबर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था। केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इससे पहले सरकार ने 15 जून को 57 चीनी ऐप्‍स को बैन कर दिया था और इसके बाद 47 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया।
पबजी कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रतिबंध के बाद PUBG Mobile बनाने वाली कंपनी Tencent Games ने कहा था कि वह भारत में अपने ऐप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी। अब इस बैटल रॉयल गेम के डेवलपर PUBG कॉर्पोरेशन ने देश में Tencent Games से इसका संचालन लेने का फैसला किया है। 
PUBG कॉर्पोरेशन दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है। यह PUBG पीसी , PUBG PS4 और PUBG Xbox की डेवलपर और पब्लिशर है। पबजी मोबाइल व पबजी मोबाइल लाइट का लाइसेंस चीन की Tencent Games के पास है। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को पबजी कॉरपोरेशन व Tencent Games ने साथ में मिलकर तैयार किया है।
ये भी पढ़ें
योगी सरकार ने UP में समाप्त किया लॉकडाउन, पहले की तरह खुलेंगे बाजार