सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar latest breaking news today in Hindi 6 october 2025 live update
Last Updated : सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 (16:40 IST)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में चुनाव, मतगणना 14 नवंबर को

Live news in Hindi
Live news: चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य में 2 चरणों में चुनाव होंगे। इसके अलावा राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लग गई। वहीं, मुख्य न्यायाधीश गवई पर कोर्ट में ही जूता फेंकने की कोशिश की गई। आइए नजर डालते हैं आज की देश-विदेश की प्रमुख खबरों पर... 

-बिहार में 2 चरणों में चुनाव होगा। 
-पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

-लंबी लाइन न हो इसके लिए 1200 मतदाताओं की संख्या तय की गई है। 
-उम्मीदवार 100 मीटर से दूर अपना कैंप लगा सकेंगे। 
-उम्मीदवारों की कलर फोटो लगाई जाएगी। 
-‍बिहार चुनाव में वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 है।
-सीरियल नंबर का फॉन्ट पहले से ज्यादा बड़ा होगा।  
-पर्यवेक्षक बिहार से बाहर के होंगे। मतदाता पर्यवेक्षकों से शिकायत कर सकेंगे। 
-बिहार का चुनाव 'मदर ऑफ ऑल इलेक्शन' है। 
 

04:24 PM, 6th Oct
-हर पोलिंग स्टेशन की वेब कास्टिंग होगी। 
-फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 
-पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे। 
-बिहार चुनाव में 17 नए प्रयोग किए जा रहे हैं। 
-बूथ स्तर के एजेंट का चुनाव को लेकर प्रशिक्षण हुआ। 
-वोटर लिस्ट में काफी त्रुटियां थीं, जिन्हें सुधारा गया। बिहार में 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। 
-मतदाता के लिए मोबाइल रखने की इस बार विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदाता पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल फोन जमा कर सकेंगे। मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार कई कदम उठाए गए हैं।
-मतदान के आखिरी समय भीड़ न हो इसके लिए मतदाताओं की संख्या सीमित रखी गई है। 
-हर बूथ पर 818 वोटर होंगे। 
-1100 बूथों पर घोड़ों के जरिए पेट्रोलिंग होगी।

04:13 PM, 6th Oct
-ज्ञानेश कुमार ने उम्मीद जताई की बिहार के चुनाव अब तक सबसे अच्छे चुनाव होंगे। 
-इस बार मतदाताओं के लिए चुनाव सरल होंगे।  
-मतदाताओं की संख्या 7.4 करोड़ से ज्यादा है। 
-इस बार चुनाव पारदर्शी तरीके से होंगे। 
-40 सीटें आरक्षित हैं। एससी के लिए 38 सीटें हैं, जबकि एससी के लिए 2 सीटें आरक्षित हैं। 
-14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 
-एक मतदात केन्द्र पर 1200 मतदाता ही होंगे। 
 

04:04 PM, 6th Oct
चुनाव की आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुख्‍य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर रहे हैं। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हम चुनाव की तारीखों के साथ चुनाव आयोग की तैयारियों के बारे में भी जानकारी देंगे। चुनाव आयोग का पहला चरण मतदाता सूची तैयार करना तथा दूसरा चरण चुनाव कराना है। कहा- एसआईआर के जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। 1 अगस्त को सूची पब्लिश की गई। मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दी जा चुकी है। नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक छूटा हुआ नाम जुड़वाया जा सकता है। 

03:39 PM, 6th Oct
क्या हुआ था 2020 में : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। बिहार चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी (75 सीटें) के रूप में उभरी थी, जबकि 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर थी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर थी। एनडीए को उस समय 125 सीटें मिली थीं, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है। हालांकि दलबदल के बाद वर्तमान में भाजपा विधायकों की संख्‍या 84 है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की संख्‍या घटकर 71 रह गई है। 

12:01 PM, 6th Oct
वांगचुक की पत्नी की याचिका पर केन्द्र को नोटिस : लद्दाख में अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद 26 सितंबर को गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केन्द्र सरकार, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। वांगचुक की पत्नी की तरफ से पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि सोनम वांगचुक को किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पत्नी गीतांजली ने मांग की कि पति वांगचुक को फोन पर बातचीत करने की अनुमति मिले। वांगचुक से मुलाकात कराए जाने की मांग भी गीतांजलि ने की। वांगचुक इस समय राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं। 

10:50 AM, 6th Oct
अमेरिका में गोलीबारी : अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रतिद्वंद्वी बंदूकधारियों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। मोंटगोमरी के पुलिस प्रमुख जेम्स ग्रैबॉयज ने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

10:50 AM, 6th Oct
बिहार चुनाव का आज ऐलान : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। चुनाव आयोग शाम 4 बजे प्रेस कॉफ्रेस कर बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी करेगा। बिहार में एक या दो चरणों में चुनाव हो सकता है। 2020 में तीन चरणों में चुनाव हुआ था। 

10:49 AM, 6th Oct
जयपुर के अस्पताल में आग : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए।