रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. IPL final watched by 12 crore viewers on JioCinema
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (20:08 IST)

IPL के फाइनल में jio cinema ने भी बनाया रिकॉर्ड, 12 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच

IPL के फाइनल में jio cinema ने भी बनाया रिकॉर्ड, 12 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच - IPL final watched by 12 crore viewers on JioCinema
आईपीएल (IPL) सीजन 16 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। चेन्नई ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया और आईपीएल सीजन 16 की ट्रॉफी अपने झोली में की। इस आखिरी मैच में टाटा आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। टाटा आईपीएल फाइनल को देखने के लिए 12 करोड़ से अधिक दर्शकों ने इसे ट्‍यून किया। 
 
फाइनल देखने के लिए जियो सिनेमा पर लाइव 3.2 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े और कंपनी ने एक बड़ा नंबर लाइव व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बनाया। 
 
जियो सिनेमा के पीछे इंग्जेमेट का यह भी कारण था कि इसे 12 भाषाओं मे दर्शकों के सामने पेश किया गया था। इसमें 4K सहित 17 फीड्‍स थे। 
 
इससे प्रसारण के दौरान दर्शक एआर-वीआर और 360 डिग्री व्यूइंग के साथ मैच को हर कोण से देख सकते हैं। प्रति मैच के दौरान इस प्लेटफार्म पर दर्शक ने औसतन 60 मिनट बिताए। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Wrestlers Protest : पहलवानों का 'मौन व्रत', हरिद्वार से घर लौटे, 'अखाड़े' में अब खाप पंचायत चलेगी दांव