गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rain again halts IPL Final on the reserve day as Duckworth calculaters are out
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (22:54 IST)

बारिश ने रिजर्व डे पर भी रोका IPL Final, जानिए डकवर्थ लुईस के लक्ष्य

बारिश ने रिजर्व डे पर भी रोका IPL Final, जानिए डकवर्थ लुईस के लक्ष्य - Rain again halts IPL Final on the reserve day as Duckworth calculaters are out
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल तेज बारिश के कारण रोकना पड़ा।जीत के लिये 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तीन गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे ।

इसके पहले पारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर मैदान के बीच भागे । बारिश खुलने पर चेन्नई की पारी की तीन गेंद ही हुई थी कि दोबारा पानी बरसने लगा।

इससे पहले कल बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका था और आज रिजर्व दिन पर खेला जा रहा है।ताजा खबर मिलने पर 10.45 पर पिच का निरीक्षण होना है। अगर मैच शुरु होता है तो डकवर्थ लुईस के हिसाब से चेन्नई के सामने लक्ष्य रहेगा।
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेटों से हराकर जीता IPL 2023