गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. MS Dhoni stumps Shumbhman Gill with a lightning quick speed in IPL 2023
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (22:12 IST)

दीपक चाहर ने छोड़ा कैच तो गिल की गिल्लियां बिजली से तेज गिराकर माही ने पलटी बाजी (Video)

दीपक चाहर ने छोड़ा कैच तो गिल की गिल्लियां बिजली से तेज गिराकर माही ने पलटी बाजी (Video) - MS Dhoni stumps Shumbhman Gill with a lightning quick speed in IPL 2023
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोई सबसे बड़ा खतरा था तो वह था औरेंज कैप धारक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल। शुभमन गिल को वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी ने क्वालिफायर मैच में शॉर्ट गेंद पर फांस लिया था लेकिन इस बार उन्हें पवैलियन की राह दिखाना मुश्किल था। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी  ने बताया कि उन्हें क्यों थाला कहतें है।

दीपक चाहर ने मैच के शुरुआत में ही तुषार देशपांडे की गेंद पर शुभमन गिल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। शुभमन गिल पिछले मैच के शतकवीर थे और इस जीवनदान के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रहार तेज कर दिया।

लेकिन मैच जैसे ही सातवें ओवर में गया तो रविंद्र जड़ेजा की एक गेंद पर शुभमन गिल गच्चा खा गए। महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ेजा की गेंद पर गिल्ल की गिल्लियां उड़ाने में एक सेकेंड के सौंवे हिस्से का उपयोग किया। .12 सेकेंड में यह कारनामा करने के कारण धोनी की वाहवाही ट्विटर पर होने लगी।
शुभमन गिल 20 गेंदो में 39 रन बनाकर पवैलियन चले गए और चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच का पहला विकेट मिला।गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59 . 33 की औसत और 157 . 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।
ये भी पढ़ें
47 गेंदो में 96 रन, शतक चूके लेकिन सुदर्शन ने तुषार को बहुत मारा (Video)