शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Female Spectator beats policeman black and blue during IPL Final match
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 29 मई 2023 (15:21 IST)

IPL Final 2023: GTvscsk मैच देखने आई महिला फैन ने Police कर्मी को जड़ा तमाचा (Video)

Gujarat Titans गुजरात टाइटंस बनाम Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स का IPL Final आईपीएल फाइनल मैच रविवार को नहीं हो पाया। रविवार शाम 6.15 बजे की बूंदाबांदी 15 मिनटों में मूसलाधार बारिश में बदल गई। इसके बाद कुछ समय बारिश रुकती और कुछ समय फिर शुरु हो जाती। ऐसे में सबसे ज्यादा झुंझलाहट दर्शकों को हुई। वह इंतजार करते रहे कि अब मैच होगा , अब मैच होगा लेकिन अंत में रिजर्व डे के लिए मैच आगे बढ़ गया।

रविवार को एक महिला दर्शक की  झुंझलाहट भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सामने आई जब उसने एक पुलिसकर्मी को हमले में जख्मी कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल फाइनल मैच देखने आई एक महिला ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। उसने लगातार तमाचे पुलिस कर्मी को रसीद किए।
ये भी पढ़ें
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज को किया टीम में शामिल