सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Gujarat Titans will be declared bonafide winners if match is abandoned due to rain
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (13:51 IST)

CSKvsGT: अगर आज भी नहीं हो पाया IPL फाइनल तो जीत किसकी?

CSKvsGT: अगर आज भी नहीं हो पाया IPL फाइनल तो जीत किसकी? - Gujarat Titans will be declared bonafide winners if match is abandoned due to rain
Chennai Super Kings (CSK) और  Gujrat Titans (GT) के बीच IPL Final जो 28 मई को Narendra Modi Satdium में खेला जाना था, रविवार को लगातार हो रही बारिश के कारण 29 मई को स्थानांतरित हो गया है। 28 मई को बारिश की वजह से टॉस में देरी होने के बाद लगातार तीन घंटे बारिश आती रही। 9.35 बजे के करीब बारिश थमी जिसे देख क्रिकेट फेन्स को राहत का अहसास हुआ। कवर हटा दिए गए थे, और अंपायर निरीक्षण करने के लिए मैदान पर थे, खिलाड़ी भी फिर से वार्म अप करने लगे थे लेकिन फिर एक बार और बारिश का आगमन हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि अगर 11.30 तक के करीब भी बारिश रुक जाती तो खेल 5-5 ओवरों के लिए 12.06 बजे तक शुरू किया जा सकता था लेकिन बारिश मैच संभव होने की अनुमति नहीं दे रही थी इसलिए मैच को 29 मई (Reserved Day) को स्थानांतरित  किया गया।


सोमवार का मौसम :

सोमवार को लगभग शाम 5 बजे के आसपास आंधी तूफान आने की भविष्यवाणी की गई है, जिसके एक घंटे तक रहने की उम्मीद है लेकिन मैच के दौरान बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, जिससे 20 ओवर के मैच की पूरी संभावना है।

क्या होगा अगर रिजर्व डे पर भी मैच धुल जाए

Reserve Day के नियम भी रविवार की तरह ही रहेंगे। 9.30 बजे से पहले बारिश बंद होने पर 20 ओवर का खेल खेला जाएगा, इसके बाद ओवर कम होने लगेंगे। दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर के खेल के लिए कट ऑफ टाइम 12.06 है और अगर वह भी संभव नहीं होता है तो एक सुपर ओवर (Super Over) खेला जाएगा जिसके लिए आउटफील्ड और पिच 1.20 बजे तक तैयार होनी चाहिए।

अगर सुपर ओवर की भी संभावना न रही तो 70 मैचों के लीग चरण के अंत में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। यानी Gujrat Titans अपनी लगातार दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीत लेगी।
ये भी पढ़ें
अभी कैसा है अहमदाबाद का मौसम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होने के आसार कितने