रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Ambati Rayudu calls time on career in Franchise cricket before IPL Final commences
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मई 2023 (19:38 IST)

MS धोनी से पहले चेन्नई के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास, ट्वीट कर बताया फैंस को

MS धोनी से पहले चेन्नई के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास, ट्वीट कर बताया फैंस को - Ambati Rayudu calls time on career in Franchise cricket before IPL Final commences
IPL 2023 आईपीएल 2023 में Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग हर मैच में Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की चर्चा चलती रही लेकिन उनसे पहले एक वरिष्ठ बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स से संन्यास ले लिया, यह ठीक वैसा हुआ जैसे पढ़ाई महेंद्र सिंह धोनी के लिए की और आउट ऑफ सिलेबस आ गए अंबाती रायूडू।

भारत के पूर्व वनडे विशेषज्ञ और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने घोषणा की है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल आईपीएल में उनका आखिरी मैच होगा ।इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रायुडू ने कुछ साल पहले घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था लेकिन बाद में फैसला वापिस ले लिया।

38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने हालांकि रविवार को ट्वीट किया कि इस बार वह फैसला नहीं बदलेंगे । इस सत्र में उन्होंने 15 मैचों में 139 रन बनाये हैं ।उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ दो बेहतरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स । 204 मैच, 14 सत्र, 11 प्लेआफ, आठ फाइनल और पांच खिताब । उम्मीद है कि आज रात को छठा भी । यह शानदार सफर रहा । मैने तय किया है कि आज का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा । इस शानदार टूर्नामेंट में खेलने का पूरा मजा आया । अब की बार वापसी नहीं ।’’
रायुडू ने 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाये। टी20 क्रिकेट में वह सीएसके का अभिन्न अंग रहे। फाइनल से पहले वह 203 आईपीएल मैचों में 4329 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2018 सत्र में चेन्नई के लिये 602 रन बनाये।इस सत्र में अंबाती रायूडू ने 15 मैचों में 15 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए। दो बार वह नाबाद रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 27 रहा। वह चाहेंगे कि अपने फ्रैंचाइजी क्रिकेट करियर को एक अर्धशतक से खत्म किया जाए।
ये भी पढ़ें
GTvsCSK के बीच IPL Final मैच जरूर होगा, आज नहीं तो कल, जानिए कैसे