शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. PF, Aadhaar Linking Mandatory to Get EPF Money from June. How to Do it Online
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 10 जून 2021 (18:15 IST)

जानिए PF अकाउंट को Aadhaar से लिंक करवाने की आसान प्रक्रिया

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) के 6 करोड़ सदस्यों के लिए 1 जून से नियम बदल गए हैं। अब EPFO की नई नियमों के मुताबिक आधार को ईपीएफ के साथ लिंक करना होगा। 1 जून के बाद जिन खाता धारकों का खाता आधार से लिंक नहीं होगा, उनका इलेक्ट्रोनिक चालान कम रिटर्न यानी ईसीआर नहीं भरा जाएगा, इसलिए आधार लिंक न होने पर कंपनी की तरफ से प्राप्त होने वाले पीएफ शेयर में मिलने में परेशानी आ सकती है। परिणामस्वरूप कर्मचारियों को केवल पीएफ अकाउंट में अपना ही शेयर दिखाई देगा। आइए जानते हैं पीएफ को आधार से लिंक करने की आसान प्रक्रिया
 
- सबसे पहले आप ईपीएफओ पोर्टल epfindia.gov.in पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगइन करें।
- अब ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन में ई-केवाईसी पोर्टल पर जाएं और लिंक यूएएन आधार पर क्लिक करें। 
- इसके बाद यूएएन नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपको ईपीएफओ के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
- इसके बाद आपको ओटीपी और 12 अंकों वाले आधार नंबर को डालना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और कार्रवाई पूरी करें।
- इसके साथ ही ओटीपी वेरिफिकेशन ऑप्शन पर भी क्लिक करें।
- Aadhaar वेरिफिकेशन के लिए आधार से लिंक मेल के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को लिखें। 
- इसके साथ ईपीएफओ आपके आधार-ईपीएफ लिंकिंग के लिए आपकी कंपनी से संपर्क करेगा। आपकी कंपनी अगर आपके आधार सीडिंग को ईपीएफ खाते से प्रमाणित कर देगा तो ईपीएफ खाता आधार से लिंक हो जाएगा। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी चैनल के लाइव में ‘फाइट’, गाली-गलौच… महिला पैनलिस्ट को मारा थप्पड़