मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Woman wins 10 lakh dollar prize from lottery ticket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (17:39 IST)

उड़ान रद्द होने पर खुली महिला की किस्मत, लॉटरी टिकट से जीता 10 लाख डॉलर का इनाम

उड़ान रद्द होने पर खुली महिला की किस्मत, लॉटरी टिकट से जीता 10 लाख डॉलर का इनाम - Woman wins 10 lakh dollar prize from lottery ticket
तलाहस्सी (अमेरिका)। उड़ान रद्द होने पर मिसौरी की एक महिला की किस्मत खुल गई। दरअसल, इस दौरान महिला ने कुछ लॉटरी टिकट खरीदे, जिसमें उसे 10 लाख डॉलर का इनाम मिला।

फ्लोरिडा लॉटरी के अनुसार, मिसौरी के कनसास सिटी की एंजेला कैरावेला (51) ने ‘द फास्टेस्ट रोड टू यूएसडी 10,00,000’ स्क्रैच गेम से पिछले महीने 10 लाख डॉलर का शीर्ष इनाम जीता। उसने अपनी जीती हुई रकम एक बार में लेने का विकल्प चुना, जो तकरीबन 7,90,000 डॉलर थी।

कैरावेला ने कहा, अचानक उड़ान रद्द होने के बाद मुझे लगा था कि कुछ अजीब होने वाला है। उसने कहा, मैंने समय बिताने के लिए कुछ टिकट खरीदे और 10 लाख डॉलर यूं ही जीत लिए। कैरावेला ने तांपा के पूर्व में स्थित ब्रैंडन में पब्लिक्स सुपरमार्केट से अपना विजयी टिकट खरीदा था।

इस स्टोर को विजयी टिकट बेचने के लिए 2,000 डॉलर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। यूएसडी 30 खेल जिसे कैरावेला ने जीता, वह फरवरी 2020 में शुरू हुआ था और इसमें 10 लाख डॉलर के 155 शीर्ष इनाम हैं और 94.8 करोड़ डॉलर के नकद पुरस्कार हैं।
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होने वाले मैग्नेट के निर्माण की नई तकनीक