शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. England team will get a big reward, a chance to spend time with WAGS
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (18:06 IST)

जर्मनी के खिलाफ मिली जीत के बाद इंग्लैंड टीम को मिला बड़ा इनाम, WAGS के साथ मिलेगा समय बिताने का मौका

Euro Cup
यूरो कप में जर्मनी के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद से चारों तरफ बस इंग्लैंड टीम के ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने अपने सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही इंग्लैंड फुटबॉलर्स को इनाम के तौर पर उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड से मिलने की इजाजत दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी कि इंग्लैंड के फुटबॉलर्स को जर्मनी के खिलाफ जीत के इनाम के तौर पर अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड से मिलने की इजाजत दी जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, मुलाकात सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही होगी। इससे पहले चेक रिपब्लिक के खिलाफ मिली जीत के बाद वेम्बली स्टेडियम में परिवार से मिलने की अनुमति दी थी।



बीते दिन लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रहीम स्टर्लिग और कप्तान हैरी केन ने दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंदी जर्मनी को 2-0 से हराकार यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई और दो बार की चैंपियन जर्मनी के सफर यूरो कप में यही समाप्त हो गया।

स्टर्लिग ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। स्टर्लिग का मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा गोल रहा और वह इंग्लैंड के लिए इस चैंपियनशिप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी है।

साल 1966 के बाद से वेम्बली में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की ये पहली जीत है। क्वार्टर फाइनल में अब इंग्लैंड का सामना 4 जुलाई को युक्रेन से होगा।
ये भी पढ़ें
पहली बार ओलंपिक में दिखेंगे दो भारतीय तैराक, श्रीहरि नटराज भी हुए क्वालिफाय